GNWL, RLWL या PQWL, कौन-सा वेटिंग टिकट पहले कंफर्म होगा? बुकिंग कराने से पहले समझें

जब भी आप रिजर्वेशन कराते हैं तो बुकिंग से पहले आपको WL, RLWL, PQWL और GNWL लिखा देखने को मिलता है. दरअसल ये रेलवे में बुकिंग से जुड़ा कोटा होता है.

Dec 1, 2024 - 00:25
Dec 1, 2024 - 00:25
 0
GNWL, RLWL या PQWL, कौन-सा वेटिंग टिकट पहले कंफर्म होगा? बुकिंग कराने से पहले समझें
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
जब भी आप रिजर्वेशन कराते हैं तो बुकिंग से पहले आपको WL, RLWL, PQWL और GNWL लिखा देखने को मिलता है. दरअसल ये रेलवे में बुकिंग से जुड़ा कोटा होता है. जनरल वेटिंग लिस्ट (GNWL), रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट (RLWL), पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट (PQWL) और तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट (TQWL) जैसी कैटेगरी को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि किस टिकट के कंफर्म होने के चांस ज्यादा है. ऐसे में बुकिंग से पहले यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि ट्रेन में टिकट बुक कराना कितना सही होगा. GNWL वेटिंग लिस्ट उस समय जारी की जाती है जब यात्री ट्रेन के ओरिजिन स्टेशन (जहां से ट्रेन शुरू होती है) से यात्रा कर रहा होता है. इस वेटिंग लिस्ट के कंफर्म होने का चांस सबसे ज्यादा होता है. RLWL वेटिंग लिस्ट उन स्टेशनों से जारी होती है, जो ट्रेन के बीच के महत्वपूर्ण स्टेशन होते हैं. इस कोटा में टिकट लेने के बाद इसके कंफर्म होने के चांस GNWL से कम होते हैं. PQWL उन यात्रियों को मिलती है जो ट्रेन के ओरिजिन और डेस्टिनेशन के बीच के स्टेशनों से यात्रा करते हैं. इस वेटिंग लिस्ट से कंफर्म टिकट मिलने के चांस भी काफी कम होते हैं. जब तत्काल टिकट बुक करने पर कंफर्म सीट नहीं मिलती, तो TQWL टिकट इश्यू होती है. इसके कंफर्म होने की संभावना सबसे कम होती है, क्योंकि इसके लिए अलग कोटा नहीं होता.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com