फेसबुक, वॉट्सऐप-इंस्‍टाग्राम चलाने वाले ध्‍यान दें! कंपनी समंदर में क्‍यों बिछाने जा रही 40000 किलोमीटर तक केबल

फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्‍टाग्राम चलाते हैं तो यह खबर आपके लिए है. इन तीनों ही सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म की एकमात्र पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) ने बड़ा प्‍ला

Nov 30, 2024 - 08:36
Nov 30, 2024 - 08:36
 0
फेसबुक, वॉट्सऐप-इंस्‍टाग्राम चलाने वाले ध्‍यान दें! कंपनी समंदर में क्‍यों बिछाने जा रही 40000 किलोमीटर तक केबल
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्‍टाग्राम चलाते हैं तो यह खबर आपके लिए है. इन तीनों ही सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म की एकमात्र पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) ने बड़ा प्‍लान बनाया है. कंपनी ने अपने इन्‍फ्रा को और मजबूत करने और ग्‍लोबल डाटा ट्रैफिक को सपोर्ट करने के लिए समंदर में करीब 40 हजार किलोमीटर तक केबल बिछाने का प्‍लान बनाया है. इस प्रोजेक्‍ट पर करीब 10 अरब डॉलर (84 हजार करोड़ रुपये) खर्च होने का अनुमान है. मेटा पूरी दुनिया में इंटरनेट इस्‍तेमाल करने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. इसके प्‍लेटफॉर्म पर सभी तरह के इंटरनेट का 10 फीसदी और मोबाइल इंटरनेट ट्रैफिक का 22 फीसदी आता है. अब जबकि दुनियाभर में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का बोलबाला बढ़ रहा है तो इस कंपनी ने भी अपने डाटा ट्रैफिक को और मजबूत बनाने के लिए नेटवर्क पर काम करने का प्‍लान बनाया है. TechCrunch ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इस टेक कंपनी ने समंदर में डाटा केबल बिछाने की प्‍लानिंग शुरू की है. अगले कुछ महीने में होगा ऐलान मेटा ने TechCrunch को बताया है कि अभी सब-सी केबल बिछाने का प्‍लान काफी शुरुआती चरण में है और इस पर कोई काम शुरू नहीं हुआ है. न ही अभी तक इसका बजट बताया गया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि साल 2025 की शुरुआत में कंपनी इस प्रोजेक्‍ट का ऐलान कर सकती है. इसमें केबल बिछाने का रूट, क्षमता और बजट को लेकर खुलासा किया जाएगा. हालांकि, शुरुआती अनुमान करीब 10 अरब डॉलर का लगाया जा रहा है. कहां से कहां तक बिछेगी केबल मेटा का प्‍लान अपनी केबल को W शेप में बिछाने का है. इसकी शुरुआत अमेरिका के पूर्वी तट से होगी और दक्षिण अफ्रीका के रास्‍ते भारत तक आएगी. फिर भारत से ऑस्‍ट्रेलिया के रास्‍ते अमेरिका के पश्चिमी तक तट तक जाएगी. एक बार यह प्रोजेक्‍ट पूरा हो गया तो यह मेटा को एक डेडिकेटेड डाटा ट्रैफिक रूट प्रदान करेगा, जो कंपनी के इंन्‍फ्रा रणनीति में एक मील का पत्‍थर साबित होगा.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com