बूम-बूम बुमराह की बादशाहत लौटी, ऑस्ट्रेलिया को सबक सिखाने का मिला इनाम, यशस्वी चोटी से एक कदम दूर

बूम-बूम बुमराह ने आईसीसी रैंकिंग में अपनी बादशाहत दोबारा कायम कर ली है. जसप्रीत बुमराह छोटे से ब्रेक के बाद टेस्ट रैंकिंग में एक बार फिर नंबर-1 बॉलर ब

Nov 27, 2024 - 07:58
Nov 27, 2024 - 07:58
 0
बूम-बूम बुमराह की बादशाहत लौटी, ऑस्ट्रेलिया को सबक सिखाने का मिला इनाम, यशस्वी चोटी से एक कदम दूर
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
बूम-बूम बुमराह ने आईसीसी रैंकिंग में अपनी बादशाहत दोबारा कायम कर ली है. जसप्रीत बुमराह छोटे से ब्रेक के बाद टेस्ट रैंकिंग में एक बार फिर नंबर-1 बॉलर बन गए हैं. जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में शानदार गेंदबाजी का इनाम मिला है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को उस मैदान पर धूल चटाने में बड़ी भूमिका निभाई थी जिसमें वह 2018 से अजेय था. आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग बुमराह के अलावा यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली को जबर्दस्त फायदा हुआ है. जायसवाल चोटी से बस एक कदम दूर हैं. आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैकिंग में जसप्रीत बुमराह ने दो स्थान की छलांग लगाई है. इसके साथ ही वे नंबर वन पोजीशन पर लौट आए हैं. बुमराह ने इस साल तीसरी बार नंबर वन रैंकिंग हासिल की है. इससे पहले वे फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ 9 विकेट लेने के बाद नंबर एक गेंदबाज बने थे. अक्टूबर में भी बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन का उन्हें इनाम मिला था और वह नंबर-1 पोजीशन तक पहुंचे थे. हालांकि तब वह ज्यादा दिनों तक चोटी पर कायम नहीं रह सके और कैगिसो रबाडा ने उन्हें बेदखल कर पहला नंबर हासिल कर लिया था अश्विन और जडेजा भी टॉप-10 में ताजा रैंकिंग में तसप्रीत बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के रबाडा और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को पीछे छोड़ नंबर-1 की कुर्सी हथिया ली है. रबाडा दूसरे और हेजलवुड तीसरे नंबर पर हैं. टॉप-10 बॉलर्स में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा भी शामिल है. अश्विन एक स्थान की छलांग के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. जडेजा एक पायदान खिसककर सातवें नंबर पर हैं.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com