अपने अभेद्य किले में BJP को बढ़त, सुनील सोनी आगे, हर राउंड में आकाश शर्मा पीछे

रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. 8 राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. अपने गढ़ में बीजेपी ने अपनी बढ़त बना रखी है. बीजेपी के सुनील

Nov 23, 2024 - 01:15
Nov 23, 2024 - 02:20
 0
अपने अभेद्य किले में BJP को बढ़त, सुनील सोनी आगे, हर राउंड में आकाश शर्मा पीछे
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. 8 राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. अपने गढ़ में बीजेपी ने अपनी बढ़त बना रखी है. बीजेपी के सुनील सोनी 14376 वोटों से आगे चल रहे हैं. हालांकि इस सीट पर पहले राउंड से ही तस्वीर साफ होने लगी थी. सोनी सोनी ने यहां से निर्णायक बढ़त बना रही है. माना जा रहा था इस बार रायपुर दक्षिण सीट पर काटे की टक्कर हो सकती है. बिल्कुल भी ऐसी कोई स्थिति बनती नजर नहीं आ रही है. काउंटिंग के हर राउंट में यहां बीजेपी आगे है. वहीं कांग्रेस के आकाश शर्मा एक भी राउंड में लीड नहीं बना पाए. चर्चा करते हुए सुनील सोनी ने कहा कि जनता का भरोसा भाजपा पर दिखा है, मुझ पर नजर आया है. विकास के नाम पर हमने चुनाव लड़ा है. हमें जनता का आशीर्वाद मिला है. कांग्रेस झूठ बोलकर, भ्रम फैलाकर राजनीति करती है, इसका जवाब जनता दे रही है. मैं विश्वास दिलाता हूं हमेशा जनता के साथ रहूंगा. दक्षिण विधानसभा को विकास की नई बुलंदियों पर पहुंचाएंगे. कांग्रेस में पसरा सन्नाटा रायपुर दक्षिण उपचुनाव के नतीजों से पहले ही कांग्रेस में सन्नाटा पसर गया है. शुरुआती रुझान के बाद प्रदेश कांग्रेस कार्यालय और जिला कांग्रेस कार्यालय में पूरी तरह से शांति छा गई है. जहां से कांग्रेस को उम्मीद थी वहां से भी आकाश शर्मा पिछड़ गए है. मालूम हो कि इस उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी जबरदस्त ताकत झोंकी थी. सभी विधायक और पूर्व विधायक मैदान में मौजूद थे. इतना ही नहीं कांग्रेस ने युवा वर्सेस बुजुर्ग का नारा भी दिया था, जो चल नहीं पाया.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com