कपिल शर्मा के शो पर लौटे नवजोत सिंह सिद्धू, छिनी अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी, सेट पर मचा हंगामा

कपिल शर्मा का शो अब नेटफ्लिक्स पर छाया हुआ है. कभी इस कॉमेडी शो में जज की कुर्सी पर बैठने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने शो पर वापसी कर ली है जिसके बाद सेट

Nov 10, 2024 - 23:31
Nov 10, 2024 - 23:31
 0
कपिल शर्मा के शो पर लौटे नवजोत सिंह सिद्धू, छिनी अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी, सेट पर मचा हंगामा
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
कपिल शर्मा का शो अब नेटफ्लिक्स पर छाया हुआ है. कभी इस कॉमेडी शो में जज की कुर्सी पर बैठने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने शो पर वापसी कर ली है जिसके बाद सेट पर हंगामा मचते दिखा. ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद से फैंस के मन में ये सवाल उठ रहा है कि क्या सच में उन्होंने शो पर जज के तौर पर वापसी कर ली है.
नवजोत सिंह सिद्धू ने कपिल शर्मा के शो पर वापसी तो की, लेकिन वो जज बनकर नहीं बल्कि गेस्ट के तौर पर सेट पर पहुंचे हैं. उन्होंने शो पर अपनी पत्नी के साथ शिरकत की. नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी के साथ ही क्रिकेटर हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसर भी शो पर पहुंचे थे. अर्चना को सताने लगा कुर्सी जाने का डर सोशल मीडिया पर छाए शो के वीडियो में पहले कपिल शर्मा नवजोत सिंह सिद्धू को देखकर हैरान हो जाते हैं. उन्हें लगता है कि किसी ने नवजोत का मेकअप किया है, लेकिन बाद में सच का खुलासा होता है कि वो असल में ही नवजोत हैं. वीडियो में अर्चना पूरन सिंह कपिल से कहते दिखती हैं कि सरदार साहब से कह कि मेरी कुर्सी छोड़ दें. हरभजन सिंह ने दिया नवजोत का साथ ऐसे में हरभजन सिंह भी उनका साथ देते हुए कहते हैं कि कोई भी नवजोत सिंह सिद्धू की जगह नहीं ले सकता है. साथ ही कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी सिद्धू की तरह तैयार होकर पहुंचते हैं जिसकी वजह से सेट पर ढेर सारा हंगामा और मस्ती देखने को मिलती है. इस एपिसोड के प्रोमो के बाद से दर्शक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com