सलमान खान को आज फिर मिली जान से मारने धमकी, ट्रैफिक पुलिस को आया कॉल

बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद से सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. इसी क्रम में एक बार फिर आज यानी शुक्रवार की सुबह सलमान को जान

Nov 7, 2024 - 23:08
Nov 7, 2024 - 23:08
 0
सलमान खान को आज फिर मिली जान से मारने धमकी, ट्रैफिक पुलिस को आया कॉल
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद से सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. इसी क्रम में एक बार फिर आज यानी शुक्रवार की सुबह सलमान को जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल पुलिस के नंबर पर आई है. इसके बाद, वर्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. बीते एक महीने में सलमान को जान से मारने के लिए यह चौथा कॉल आया है. बता दें, 20 घंटे पहले शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी भरा कॉल आया है.
शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाला कॉल छत्तीसगढ़ के रायपुर से आया था. यह धमकी छत्तीसगढ़ के रायपुर से मिली है. किसी फैजान नाम के शख्स के नाम पर रजिस्टर्ड नंबर से शाहरुख का जान से मारने की धमकी मिली है. पुलिस ने धारा 308(4), 351(3)(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है.

विक्रम नाम के शख्स ने दी थी सलमान खान को धमकी

इससे पहले, सलमान खान को जिस शख्स ने धमकी दी थी उसकी पहचान 35 साल के विक्रम के तौर पर की गई. विक्रम को पुलिस ने कर्नाटक से गिरफ्तार किया था. विक्रम ने फोन कर 5 करोड़ रुपए देने या बिश्नोई समुदाय के मंदिर जाकर काले हिरण के शिकार के लिए माफी मांगने के लिए कहा था.

विक्रम की थी सलमान खान से ये दो मांग

विक्रम ने कॉल कर कहा था, “5 करोड़ रुपए दो या बिश्नोई समुदाय के मंदिर में जाकर काले हिरण के शिकार के लिए माफी मांगो…” विक्रम ने मैसेज भेजकर कथित तौर पर सुपरस्टार को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के नाम से धमकी दी थी.

रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के ऑफिस में की थी कॉल

शाहरुख खान को एक दिन पहले यानी गुरुवार को जिस शख्स के कॉल से धमकी मिली, उसका नाम फैजान बताया जा रहा है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 308(4), 351(3)(4) के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी ने शाहरुख खान की की पत्नी गौरी खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के ऑफिस वाले नंबर पर कॉल कर धमकी दी थी.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com