LAC से आई खुशखबरी, दिवाली से शुरू होगा यह बड़ा काम, भारत-चीन के कमांडर बनाएंगे रणनीति

दिवाली से पहले भारत-चीन सीमा से एक और खुशखबरी आई है. पूर्वी लद्दाख में एएलएसी पर डिसइंगेजमेंट का काम पूरा हो गया है. अब देपसांग और डोमचोक में पेट्रोलि

Oct 30, 2024 - 01:20
Oct 30, 2024 - 01:20
 0
LAC से आई खुशखबरी, दिवाली से शुरू होगा यह बड़ा काम, भारत-चीन के कमांडर बनाएंगे रणनीति
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
दिवाली से पहले भारत-चीन सीमा से एक और खुशखबरी आई है. पूर्वी लद्दाख में एएलएसी पर डिसइंगेजमेंट का काम पूरा हो गया है. अब देपसांग और डोमचोक में पेट्रोलिंग की बारी है. सूत्रों की मानें तो एलएसी पर दिवाली से पेट्रोलिंग शुरू हो जाएगी. एलएसी पर देपसांग और डेमचोक में आज यानी बुधवार को भारत और चीन के लोकल मिलिट्री कमांडर मिलेंगे और पेट्रोलिंग की रणनीति तय करेंगे.
दरअसल, देपसांग इलाके में मंगलवार को पूरा एरियल वेरिफिकेशन का काम पूरा हो गया था. हालांकि, डेमचोक में खराब मौसम की वजह की एरियल वेरिफिकेशन नहीं हो पाया. डेमचोक में आज यानी मंगलवार को डिसइंगेजमेंट और वेरिफिकेशन का काम पूरा हो जाएगा. मंगलवार शाम तक दोनों जगहों यानी डेमचोक और देपसांग से टेंट और टेंपरेरी स्ट्रक्चर हटा लिए गए. साथ ही जहां पर गाड़ियां और सैनिकों को पीछे करना था, वह काम भी पूरा हो गया है. देपसांग और डेमचोक में डिसइंगेजमेंट और वेरिफिकेशन साथ-साथ चल रहा था. मंगलवार को देपसांग में यूएवी के जरिए भी एरियल वेरिफिकेशन पूरा हो गया. आज डेमचॉक में भी हो जाएगा. बताया जा रहा है कि अभी दोनों जगहों पर ज्वाइंट पेट्रोलिंग नहीं होगी. भारत और चीन की सेना के लोकल मिलिट्री कमांडर आज जब मिलेंगे, तब बातचीत होगी और आगे की रणनीति भी तय होगी. दरअसल, पिछले कुछ समय से इन दोनों जगहों पर भारत और चीन आमने-सामने थे. तनाव इतना चरम पर था कि दोनों ओर से सेना ने टेंट-तंबू गाड़ दिए थे. मगर लगातार सैन्य लेवल की बातचीत से रास्ता निकला और दोनों देश डिसइंगेजमेंट पर राजी हुए. ब्रिक्स समिट में पीएम मोदी और जिनपिंग की मुलाकात से ठीक पहले दोनों देश देपसांग और डेमचोक में डिसइंगेजमेंट पर सहमत हुए थे.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com