6 नए फिजियोथेरेपी महाविद्यालय खुलेंगे 

Sep 16, 2025 - 14:55
Sep 16, 2025 - 18:18
 0
6 नए फिजियोथेरेपी महाविद्यालय खुलेंगे 
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

14 करोड़ की लागत से तैयार होगा प्रत्येक महाविद्यालय 

रायपुर, 16 सितंबर 2025, स्वास्थ्य सेवाओं के लगातार सकारात्मक बदलाव के क्रम में शासन ने प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा के विस्तार की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए 6 नए फिजियोथेरेपी महाविद्यालयों के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की है। चिकित्सा शिक्षा विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार मनेंद्रगढ़, जशपुर, रायगढ़, बिलासपुर, दुर्ग एवं जगदलपुर में फिजियोथेरेपी महाविद्यालयों का निर्माण कराया जाएगा।
इन महाविद्यालयों के निर्माण कार्य हेतु कुल 83 करोड़ 62 लाख 26 हजार रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। प्रत्येक संस्थान के लिए लगभग 13 करोड़ 93 लाख 71 हजार रूपए (लगभग 14 करोड़ ) की राशि निर्धारित की गई है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि इस निर्णय से प्रदेश के युवाओं को स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे, साथ ही आने वाले समय में फिजियोथेरेपी सेवाओं का दायरा भी व्यापक होगा।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com