15 अगस्त परेड के लिए ट्रैफिक व पार्किंग व्यवस्था

Aug 13, 2025 - 18:23
 0
15 अगस्त परेड के लिए ट्रैफिक व पार्किंग व्यवस्था
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

रायपुर @ 15 अगस्त को पुलिस परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री  विष्ष्णुदेव साय  परेड की सलामी लेंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विशिष्ट अतिथि, अधिकारी, स्कूल के छात्र-छात्राएं और आम नागरिक शामिल होंगे। भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए ट्रैफिक और पार्किंग की खास व्यवस्था की गई है, ताकि लोगों को परेशानी न हो।

पार्किंग व्यवस्था 

लाल कार पास वाले वाहन – पीडब्लूडी  चौक से होते हुए एमटी वर्क्स शॉप गेट होकर वीआईपी  पार्किंग में जाएंगे। बिना पास वाले वाहन – सेंट पॉल स्कूल ग्राउंड में पार्किंग, पैदल आरआई गेट से प्रवेश। स्कूल बसें – पुलिस लाइन धमतरी गेट से छात्रों को उतारकर विवेकानंद सरोवर परिक्रमा पथ में पार्किंग।सिद्धार्थ चौक/पुरानी बस्ती से आने वाले – विवेकानंद सरोवर पार्किंग, पैदल धमतरी गेट से प्रवेश।

यातायात डायवर्जन

पेंशनबाड़ा चौक, पीडब्लूडी  चौक और महिला थाना चौक से पुलिस लाइन की ओर केवल कार्यक्रम से जुड़े वाहन ही जा सकेंगे। सामान्य यातायात को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा। शराब, तंबाकू, हथियार, आतिशबाज़ी, धारदार वस्तुएं, छाता, लाठी, हॉकी स्टिक, लाउडस्पीकर, जानवर आदि कार्यक्रम स्थल में ले जाना मना होगा। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित मार्ग और पार्किंग स्थल का पालन करें, ताकि कार्यक्रम में किसी को असुविधा न हो।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com