15 साल बाद लौटी रेल सेवा: अब राजिम से रायपुर तक मेमू ट्रेन सिर्फ 15 रुपए में.
छत्तीसगढ़ के राजिम क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात मिली है। करीब 15 वर्षों के अंतराल के बाद राजिम-रायपुर रेल सेवा को दोबारा शुरू कर दिया गया है। इस बहुप्रतीक्षित कनेक्टिविटी ने लोगों में खुशी की लहर ला दी है।
छत्तीसगढ़ के राजिम क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात मिली है। करीब 15 वर्षों के अंतराल के बाद राजिम-रायपुर रेल सेवा को दोबारा शुरू कर दिया गया है। इस बहुप्रतीक्षित कनेक्टिविटी ने लोगों में खुशी की लहर ला दी है।
नवा रायपुर के रास्ते फिर से जुड़ा रेल नेटवर्क
राजिम से रायपुर की रेल लाइन पहले अभनपुर तक सीमित थी। अब इसे नवा रायपुर के जरिए फिर से जोड़ा गया है। पहले एक्सप्रेस-वे बनने के कारण रेल लाइन बाधित हो गई थी, लेकिन अब यह बाधा हट चुकी है।
तीन मेमू ट्रेनें, अब सफर सस्ता और आसान
नई व्यवस्था के तहत राजिम से रायपुर के बीच तीन मेमू लोकल ट्रेनें चलाई जाएंगी। यात्रियों को केवल 15 में रुपए में यात्रा की सुविधा मिलेगी, जो मिनी बसों और निजी वाहनों की तुलना में कहीं ज्यादा सस्ती और सुविधाजनक है।
25 लाख लोगों को होगा सीधा फायदा
रेलवे अफसरों के अनुसार, इस सेवा से लगभग 25 लाख लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। इसका असर न केवल आर्थिक रूप से होगा, बल्कि क्षेत्रीय कनेक्टिविटी, रोज़गार और शिक्षा पर भी सकारात्मक प्रभाव डालेगा।
विकास की नई शुरुआत मानी जा रही है यह पहल
स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने इस रेल सेवा की वापसी को "विकास की नई शुरुआत" बताया है। ग्रामीण इलाकों से रायपुर तक की पहुँच अब पहले से कहीं ज्यादा सहज और सस्ती हो गई है।

