नए स्पोर्ट्स बिल मे.....

Aug 12, 2025 - 17:00
Aug 12, 2025 - 17:10
 0
नए स्पोर्ट्स बिल मे.....
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

5 पॉइंट्स में समझें नए बिल में क्या है खास? खेल मंत्री मंडाविया ने बताया ऐतिहासिक

टीम इंडिया के इंटरनेशनल मैचों पर रोक से लेकर खेल विवादों के निपटारे तक, 5 बड़े बदलाव लाएगा नया बिल

विशेष संवाददाता 
नई दिल्ली।  लोकसभा में सोमवार, 11 अगस्त 2025 को नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल पास हो गया। खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसे “आजादी के बाद भारतीय खेलों में सबसे बड़ा सुधार” करार दिया। बिल के साथ नेशनल एंटी डोपिंग बिल में भी संशोधन को मंजूरी मिल गई। यह ऐतिहासिक फैसला उस समय लिया गया, जब विपक्ष सदन के बाहर हंगामा कर रहा था।
मंडाविया ने कहा कि इस बिल से भारत में खेलों की संरचना, प्रशासन और पारदर्शिता में अभूतपूर्व बदलाव आएंगे। "हमारा लक्ष्य सिर्फ मेडल जीतना नहीं, बल्कि एक वर्ल्ड-क्लास स्पोर्ट्स इकोसिस्टम तैयार करना है, जो युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका दे।"
खेल विशेषज्ञ मानते हैं कि यह कदम भारत को खेल के वैश्विक नक्शे पर नई पहचान दिला सकता है, बशर्ते इसका सही और सख्त क्रियान्वयन हो।

बिल की 5 खास बातें
1. केंद्र सरकार की पावर – राष्ट्रीय हित में सरकार अब निर्देश जारी कर सकेगी और जरूरी होने पर इंटरनेशनल मैचों पर रोक भी लगा सकेगी।
2. खेल विवादों का समाधान – राष्ट्रीय खेल न्यायाधिकरण गठित होगा, जो फेडरेशन्स और खिलाड़ियों के विवाद सुलझाएगा। इसके फैसलों को सिर्फ सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जा सकेगी।
3. फंडिंग पर सख्ती – सभी नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन्स को फंड के लिए पहले नेशनल स्पोर्ट्स बोर्ड से मंजूरी लेनी होगी।
4. पारदर्शिता और जवाबदेही – बिल का मकसद खेल संगठनों में पारदर्शिता बढ़ाना, आंतरिक राजनीति को कम करना और भ्रष्टाचार रोकना है।
5. 2036 ओलंपिक तैयारी – बदलावों से भारत की स्पोर्ट्स कैपेसिटी बढ़ेगी और 2036 ओलंपिक के लिए मजबूत तैयारी होगी।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com