स्कूल में दी ट्रैफिक की क्लास, छात्रों को सिखाए गए सड़क सुरक्षा के नियम
महावीर स्कूल में ट्रैफिक पुलिस और सुरक्षित भव: फाउंडेशन ने मिलकर चलाया जागरूकता अभियान, छात्रों को दिया गया ICE कार्ड
रायपुर @ ट्रैफिक पुलिस और सामाजिक संस्थाएं लगातार युवाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रही हैं। इसी सिलसिले में 31 जुलाई 2025 को गुढ़ियारी स्थित महावीर हाई सेकंडरी स्कूल में एक विशेष ट्रैफिक क्लास का आयोजन किया गया।
सड़क हादसे अचानक होते हैं और इंसानी जान की कोई कीमत नहीं लगाई जा सकती। इसी सोच के साथ ट्रैफिक पुलिस रायपुर और सुरक्षित भव: फाउंडेशन सड़क अनुशासन लाने के लिए स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम चला रही है।
महावीर स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई। कई छात्र दोपहिया वाहन खुद चलाते हैं, जिनमें से कुछ के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं होता। ऐसे में उन्हें ट्रैफिक नियमों, दुर्घटना के आंकड़ों और सुरक्षा उपायों के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम में ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर, प्रशिक्षक टी.के. भुई, सहायक सहदेव वर्मा और फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. संदीप धूपड ने छात्रों से संवाद कर बताया कि हेलमेट और सीट बेल्ट क्यों जरूरी हैं, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन क्यों नहीं इस्तेमाल करना चाहिए और गति सीमा का पालन क्यों जरूरी है।
विशेष रूप से सभी छात्रों को एक आपातकालीन कार्ड (ICE कार्ड) नि:शुल्क वितरित किया गया, जो दुर्घटना जैसी स्थिति में काफी मददगार हो सकता है।
कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य टी.के. देवांगन, शिक्षकगण और ट्रैफिक जॉकी पल्लवी यादव, विजय लहरे व जितेंद्र सेठिया समेत कई लोग मौजूद रहे। अंत में छात्रों को सड़क संकेतों से जुड़े पोस्टर दिखाए गए और उन्हें स्कूल नोटिस बोर्ड पर लगाया गया, ताकि छात्र रोज़ देखकर सीख सकें।

