सरकार को काले धन पर ₹35,104 करोड़ की वसूली

Jul 31, 2025 - 15:31
 0
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

 विदेशी आय और संपत्तियों पर 10 साल में टैक्स और पेनल्टी

केंद्र सरकार ने पिछले 10 वर्षों में विदेशी संपत्तियों और आय पर टैक्स और पेनल्टी के रूप में ₹35,104 करोड़ की वसूली की है। यह रकम उन लोगों से आई है जिन्होंने विदेशों में संपत्ति या बैंक खाते छुपाए थे। वित्त मंत्रालय ने बताया कि ब्लैक मनी (Undisclosed Foreign Income and Assets) एक्ट के तहत कई बड़े केस पकड़े गए।

सरकार का मानना है कि पारदर्शिता, कड़े कानून और तकनीकी निगरानी से काले धन पर रोक लगी है। स्विस बैंकों और टैक्स हेवन्स में जमा पूंजी पर भी भारत ने कई देशों के साथ डेटा साझा किया। आर्थिक जानकारों के अनुसार, इस कदम से न केवल सरकारी राजस्व बढ़ा है बल्कि करदाताओं का भरोसा भी मजबूत हुआ है। आने वाले समय में ऐसी सख्ती से अवैध विदेशी लेन-देन पर और अंकुश लगेगा।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com