शिशुओं को जीवन देना हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता : संजय सिन्हा
छुरिया : छुरिया विकासखंड के नगर पंचायत छुरिया के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 से शिशु संरक्षण माह की शुरुवात की गई,इस अवसर पर मुख्यरूप से कार्यक्रम में संजय कुमार सिन्हा अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरिया ने आंगनबाड़ी के बच्चों को विटामिन ,ए, की सीरफ पिलाकर अभियान की शुरुवात की है । 29 अगस्त से 30 सितंबर तक चलने वाली इस अभियान में पूरे स्वास्थ्य विभाग के अमले विकासखंड में इसकी शुरुवात की है । सभी बच्चों का वजन, हिमोग्लोबिन की भी जांच की गई । कार्यक्रम में उपस्थित पालकों को अवगत कराते हुए सिन्हा ने कहा कि हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता शिशुओं को स्वस्थ्य जीवन देना है । समय पर टीकाकरण,स्तनपान और उचित आहार की जानकारी भी विभाग द्वारा दी जा रही है,जन्म से 6 माह तक केवल मां का दूध पिलाने की भी सलाह दी है । नवजात शिशुओं की मृत्यु दर कम करने की दिशा में भी सरकार तेजी से काम कर रही है,विटामिन ए सिरफ के साथ आयरन फोलिक सिरफ़ भी पिलाई गई । इस अवसर नैनसिह पटेल उपाध्यक्ष मंडल भाजपा, भूखन धनकर,भुवन लाल बी .ई.टी. यू,सुबिया कुरैशी,यशोदा ठाकुर,माया वर्मा,कुमारी चावरे,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राधिका योगी उपस्थित रही ।

