व्यवस्था से नाराज नागरिक अब ख़ुद बनवा रहे सड़क
गिरधर सोनी ने शुरू की नई पहल
मुंगेली। नगर पालिका परिषद जहाँ करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का दावा करती है,वहीं नगर की जर्जर सड़कों का हाल देखकर नागरिकों में नाराज़गी साफ झलक रही है। स्थिति यह है कि नगर पालिका परिषद जिन सड़कों का निर्माण कराकर भूल गई है,उन्हीं सड़कों के गड्ढों की मरम्मत अब नगर के एक आम नागरिक गिरधर सोनी ने अपने व्यक्तिगत खर्च से कराई है।
रामगढ़ निवासी गिरधर सोनी ने नगर के प्रमुख मार्गों पर फैले गड्ढों की मरम्मत का बीड़ा उठाया है। इस कार्य में लगे राज मिस्त्री महादेव खांडे ने बताया कि मरम्मत कार्य का पूरा खर्च गिरधर सोनी स्वयं उठा रहे हैं। अब तक रामानुज देवांगन द्वार से गोलबाजार, बड़ा बाजार से लेकर पुलपारा तक की सड़कों पर रिपेयरिंग की जा चुकी है। इसके अलावा खर्राघाट मार्ग और लोरमी बाईपास पुल पर बने खतरनाक गड्ढों को भी पाटकर आवागमन सुगम बनाया गया है।
नगरवासियों का कहना है कि नगर पालिका परिषद को जो जिम्मेदारी निभानी चाहिए थी,उसे एक आम नागरिक ने अपने दम पर पूरा किया है। लोग गिरधर सोनी के इस प्रयास की सराहना करते नहीं थक रहे हैं और इसे समाज के लिए अनुकरणीय कार्य बता रहे हैं।
जनता की नाराज़गी,नगर प्रशासन पर सवाल
जहाँ एक ओर नगरवासी गिरधर सोनी की खुले दिल से प्रशंसा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर नगर पालिका परिषद की निष्क्रियता पर गहरी नाराज़गी भी जाहिर कर रहे हैं। नागरिकों का कहना है कि नगर पालिका आम जनता से तरह-तरह के टैक्स तो वसूलती है, लेकिन मूलभूत सुविधाएँ देने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है।
बड़ा सवाल यह है कि जब नगर पालिका परिषद करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का दावा करती है, तो क्या वह शहर की टूटी-फूटी सड़कों के गड्ढे भरने के लिए कुछ लाख रुपये भी खर्च नहीं कर सकती? आखिर नगर के जर्जर हालात का जिम्मेदार कौन है?
मिसाल बने गिरधर सोनी
गिरधर सोनी का यह कदम नगरवासियों के लिए बड़ी राहत साबित हुआ है। लोगों का मानना है कि यह काम नगर पालिका का था, लेकिन जब जिम्मेदार ही लापरवाह बन जाएँ तो नागरिकों को ही आगे आना पड़ता है। सोनी का यह कार्य न केवल नगर की सूरत सुधार रहा है बल्कि प्रशासन के कामकाज पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है नगरवासी अब उम्मीद जता रहे हैं कि गिरधर सोनी से प्रेरणा लेकर नगर पालिका परिषद भी अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाएगी और जल्द ही नगर की जर्जर सड़कों की मरम्मत कराएगी।

