विमतारा भवन बना सेवा और संस्कार का नया केंद्र
शांति नगर में रियल ग्रुप ने किया बहुउद्देशीय सेवा भवन का शुभारंभ
रायपुर@ शांति नगर के मधुपिल्ले चौक में रियल ग्रुप की ओर से स्थापित विमलादेवी ताराचंद फाउंडेशन द्वारा निर्मित "विमतारा भवन" का उद्घाटन भव्य समारोह के साथ सम्पन्न हुआ। यह भवन शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सेवा, संस्कृति और साहित्य से जुड़ी गतिविधियों के लिए समर्पित एक बहुउद्देशीय केंद्र के रूप में तैयार किया गया है।
उद्घाटन समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, विधायक राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा, सुनील सोनी, महापौर मीनल चौबे, पूर्व विधायक सत्यनारायण शर्मा सीएसआईडीसी अध्यक्ष राजीव अग्रवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और समाजसेवी शामिल हुए। इस अवसर पर रियल ग्रुप द्वारा संचालित सेवा कार्यों – रियल स्किल एकेडमी, चितवन वृद्धाश्रम, नर्सिंग स्कॉलरशिप और वृन्दावन लाइब्रेरी के लाभार्थियों को सम्मानित किया गया। सेवा कार्यों पर आधारित एक प्रेरणादायक वीडियो भी प्रस्तुत किया गया, जिसने सभी को भावुक कर दिया।
रियल ग्रुप की इस पहल को अतिथियों ने सामाजिक बदलाव की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। भवन के उद्घाटन में शहर के उद्योगपति, शिक्षाविद, साहित्यकार और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम में ग्रुप के चेयरमैन राजेश अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया और डायरेक्टर रमेश अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया। संचालन स्मिता शर्मा ने किया। विमतारा भवन, रायपुर को न केवल एक नया सांस्कृतिक केंद्र देगा बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए सेवा और संस्कार की मिसाल भी बनेगा।

