विदेश दौरे से लौटेंगे सीएम ,रायपुर एयरपोर्ट पर स्वागत की तैयारी

Aug 29, 2025 - 18:18
 0
विदेश दौरे से लौटेंगे सीएम ,रायपुर एयरपोर्ट पर स्वागत की तैयारी
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

रायपुर, 29 अगस्त, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने कार्यकाल का पहला विदेश दौरा पूरा कर 30 अगस्त को रायपुर लौटेंगे। उनकी वापसी पर रायपुर शहर जिला भाजपा ने विवेकानंद एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत की तैयारी की है। 
इसी को लेकर गुरुवार को भाजपा की बैठक हुई, जिसमें सीएसआईडीसी के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल और जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर मौजूद रहे। नेताओं ने बताया कि एयरपोर्ट से लेकर मुख्यमंत्री निवास तक स्वागत रैली भी निकाली जाएगी। इसके लिए पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की गई है। बता दें कि मुख्यमंत्री साय 10 दिवसीय विदेश यात्रा पर जापान और दक्षिण कोरिया गए थे। ओसाका में उन्होंने वर्ल्ड एक्सपो के दौरान उद्योगपतियों से मुलाकात की, वहीं सियोल में दक्षिण कोरिया के सबसे बड़े व्यापार संगठन केआईटीए  के चेयरमैन और वाइस प्रेसिडेंट से भी मिले। इस दौरान उन्होंने विदेशी निवेशकों को छत्तीसगढ़ में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com