विजय कारगिल दिवस 

Jul 30, 2025 - 16:46
 0
विजय कारगिल दिवस 
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

युवाओं ने रंगोली और निबंध के जरिए दी शहीदों को श्रद्धांजलि

रायपुर@ धरसीवा विकासखंड के ग्राम जोरा में "माय भारत केंद्र " और उप संचालक अर्पित तिवारी के संयुक्त तत्वावधान में विजय कारगिल दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर निबंध और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जोरा और आसपास के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।निबंध प्रतियोगिता में युवाओं ने शहीदों की बहादुरी और बलिदान पर अपने विचार व्यक्त किए, वहीं रंगोली प्रतियोगिता के जरिए प्रतिभागियों ने कारगिल युद्ध, सैनिकों की कुर्बानियाँ और देशभक्ति के रंगों को जीवंत किया। रंगोली में प्रथम स्थान स्वाति तिवारी, दूसरा स्थान मंजीत सिंह, और तीसरा स्थान ईसा साहू व आसन मनहरे को मिला। निबंध प्रतियोगिता में दिव्य कौशिक प्रथम, टिकेश्वरी साहू और भारती साहू को क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान मिला। कार्यक्रम के अंत में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया गया, जिसमें पीपल, नीम, बरगद सहित कई पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देना आरसेटी से कौशल मिश्रा, नंदकुमार और धमतरी से गीतांजलि देवांगन उपस्थित रहीं। ग्रामीणों और युवाओं की भागीदारी ने इस आयोजन को एक प्रेरणादायक रंग दे दिया।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com