रेलवे की महिला बॉक्सर का भारतीय टीम में चयन
4 से 14 सितंबर में इंग्लैंड में आयोजित प्रतियोगिता में लेंगी हिस्सा
भास्कर दूत रायपुर 30 जुलाई, एक बार फिर से दक्षिण पूर्व रेलवे का नाम दुनिया के देशों में पहचाना जाएगा। क्योंकि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल में कार्यरत महिला बॉक्सिंग खिलाड़ी सना माचू का चयन भारतीय महिला बॉक्सिंग टीम में हुआ है। वर्तमान में सुश्री माचू रेलवे के सीसीटीसी के पद पर पदस्थ हैं।
बताया जा रहा है कि सुश्री माचू आगामी सितंबर माह में इंग्लैंड में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। भारतीय बॉक्सिंग टीम 4 से 14 सितंबर 2025 तक लिवरपूल, इंग्लैंड में आयोजित होने वाली विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप (World Boxing Championship) में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। यह उपलब्धि उनके निरंतर परिश्रम , अनुशासन और दृढ़ता का प्रमाण है। सिर्फ रेलवे ही नहीं बल्कि पूरा प्रदेश गौरवान्वित हो रहा है। सुश्री माचू की इस सफलता के लिए रेलवे ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

