राहुल गाधी व हाईकमान का मंशा है कार्यकतर्ताओ के मत से होगा ब्लाक ,जिला व मंडल अध्यक्ष का नियुक्ति
ब्लाक काग्रेंस कमेटी अध्यक्ष छुरिया पद पर आदीवासी नेता लादूराम तुमरेकी पर लग सकता है मूहर?
भास्कर दूत अकील मेमन
छुरिया -काग्रेंस इस समय संगठन को मजबूती प्रदान करने ब्लाक संगठन मंडल व आगे जिला काग्रेंस कमेटी अध्यक्ष पर भी नए सीरे से नियुक्ति होना है इसमे पर्वेक्षक नियुक्त कर काम भी चालू हो गया है काग्रेंस कार्यकर्तओ मे अभूतपूर्व उत्साह देखा जा रहा विगत दीनो खुज्जी विधानसभा मे प्रभारी शर्मा सहित विधायक पूर्व विधायक जिला काग्रेंस कमेटी के अध्यक्ष भागवत साहू ने ब्लाक काग्रेंस कमेटी अध्यक्ष चुनाव के लिए कार्यकर्ताओ का मिटीगं लीया जिसमे बड़े पैमाने पर नेता कार्यकर्ति साहू धर्मशाला मे जूटे जहां सबको अपने विचार रखने का मौका दीया गया राजनीतिक सूत्रो से जानकारी है ।
ब्लाक काग्रेंस कमेटी कार्यवाहक अध्यक्ष का विरोध के चलते दो और दावेदार
खुज्जी विधायक भोलाराम साहू,के समर्थक माने जाने वाले कार्यवाहक ब्लाक काग्रेंस कमेटी अध्यक्ष राजू सिन्हा के बारे मे चर्चा है जबसे उनका कार्यवाहक अध्यक्ष पद पर नियुक्ति हुआ है उनका विवादो नाता रहा है अकेले मोनोपल्ली के वजह से जहा विधायक के लोकप्रियता पर प्रभाव पड़ा है वही कार्यकर्ताओ मे जमकर आक्रोश है बताया जाता है यह वजह है छुरिया नगर पंचायत जनपद पंचायत जिला पंचायत चुनाव मे काग्रेंस को करारी हार का सामना करना पड़ा है पुन: अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी करना जनपद मे विधायक प्रतिनीधी के रूप उनके नियुक्ति और आज तक जनपद के मिटीगं मे कोई ठोष मुद्दा नही उठाना संगठन मे उपस्थिती शून्य होने चलते कार्यकर्ताओ मे उनके खिलाफ जमकर आरोष है।
काग्रेंस नेता विपीन यादव का आदीवासी ब्लाकअध्यक्ष पद देने का सुझाव पड़ा अन्य दावदारो पर भारी
पूर्व ब्लाक काग्रेंस कमेटी अध्यक्ष विपिन यादव द्वारा मिटीगं मे तर्क दीया काग्रेंस यहा अध्यक्ष पद पर आदीवासी छोड़ सभी समुदाय को मौका दीया है इस विधानसभा मे आदीवासीयो का सख्या 48/ पर्सेन्ट है क्यो न ब्लाक काग्रेंस कमेटी अध्यक्ष पद पर आदीवासी उम्मीदवार को मौका दीया जाए यादव का राजनीतिक सुझाव काग्रेंस विधायक पूर्व विधायक समर्थक ब्लाक अध्यक्ष के दावेदार पर भारी पड़ता दीखाई दे रहा है जानकारी के मुताबिक काग्रेंस नेताओ के मिटींग के बाद ब्लाक काग्रेंस केमेटी अध्यक्ष पद के दावेदार लिए प्रमुख रूप से तीन नाम सामनेआया है राजू सिन्हा,लादूराम तुमरेकी,धर्मेन्द्र साहू,खबर है रायपुर से आए पर्वेक्षक शर्मा द्वारा सभी कार्यकर्ता व नेताओ का वन टू वन चर्चा कर दावेदारो के पक्ष मे राय लिया गया बताया जाता है इस बार काग्रेंस नेता राहुल गाधी व काग्रेंस हाईकमान के मंशा के अनूरूप संगठन मे नियुक्ति विधायक के दबाव या उपर थोपा नही जाएगा बल्कि कार्यकर्ताओ के भावनाओ केआधार पर जो रिपोर्ट आएगा उसके हिसाब से ब्लाक ,जिला ,व मंडल अध्यक्ष का नियुक्ति किया जाएगा

