राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोना सेन की कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचीं अध्यक्ष

Aug 1, 2025 - 17:42
 0
राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोना सेन की कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचीं अध्यक्ष
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

बाइक और कार में हुई जबरदस्त टक्कर, तीन लोग घायल
मोना सेन ने खुद घायलों को पहुंचाया अस्पताल

केशकाल @ छत्तीसगढ़
राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्प बोर्ड की अध्यक्ष मोना सेन की कार और एक बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई। यह हादसा केशकाल के पास मस्सुकोकोडा क्षेत्र में हुआ। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार दोनों युवक और मोना सेन स्वयं घायल हो गईं।

फरसगांव अस्पताल में कराया गया भर्ती
हादसे के बाद सभी घायलों को तत्काल फरसगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। प्राथमिक उपचार के बाद मोना सेन बस्तर के लिए रवाना हो गईं, जहां उन्हें मंत्री केदार कश्यप के निवास पर एक शोक कार्यक्रम में शामिल होना था।

घायलों की मदद कर बनीं मिसाल
हादसे के बाद मोना सेन ने मानवीय संवेदनाएं दिखाते हुए दोनों घायल युवकों को अपनी ही गाड़ी में बैठाकर अस्पताल तक पहुंचाया, जिससे समय पर उनका इलाज हो सका। इस कदम की स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने प्रशंसा की।

विधायकों ने लिया हालचाल
घटना की जानकारी मिलते ही धरसीवां के पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, कवर्धा के पूर्व विधायक अशोक साहू और बेमेतरा के पूर्व विधायक अवधेश चंदेल भी अस्पताल पहुंचे और घायलों व मोना सेन का हालचाल जाना।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com