राजधानी में नहीं थम रही चाकूबाजी
महावीर नगर चौक पर मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप, पिता-पुत्र गंभीर
रायपुर @ राजधानी में चाकूबाजी की घटनाएँ थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पॉश इलाकों में आए दिन हो रही वारदातों ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ताज़ा मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के महावीर नगर चौक का है, जहाँ शनिवार देर रात महज़ गाड़ी टकराने के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोपियों ने पिता-पुत्र पर चाकू और डंडों से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। दोनों को गंभीर हालत में एमएमआई नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ विवाद
पीड़ित सुजीत सिंह का बेटा अस्विन सिंह इलेक्ट्रॉनिक ओला स्कूटी से टैगोर नगर की ओर जा रहा था। इसी दौरान महावीर नगर चौक पर एक्टिवा सवार रंजीत सिंह ने रेड सिग्नल तोड़कर स्कूटी को टक्कर मार दी। इस मामूली घटना से शुरू हुआ विवाद देखते-देखते खूनी झगड़े में बदल गया। सूचना मिलते ही सुजीत सिंह मौके पर पहुँचे और हादसे की बात पूछी। लेकिन आरोपी रंजीत और उसके साथी भड़क उठे और गालियाँ देने लगे।
चाकू और डंडों से हमला
आरोपियों ने पहले हाथ-मुक्का और डंडों से मारपीट की। इसके बाद रंजीत सिंह ने अपने पास रखे चाकू से सुजीत सिंह पर वार कर दिया। हमले में सुजीत सिंह के हाथ, पीठ और कमर में गहरे घाव आए और खून बहने लगा। बीच-बचाव करने आए सुजीत सिंह के पिता सुभाष सिंह पर भी डंडों से हमला कर घायल कर दिया गया।
सीसीटीवी में कैद पूरी वारदात
पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बावजूद इसके 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी आरोपी को पकड़ नहीं सकी। इससे लोगों में गुस्सा और डर दोनों है। हाल ही में डीडी नगर में भी इसी तरह की चाकूबाजी हुई थी, जिससे सवाल उठ रहे हैं कि आखिर राजधानी में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद क्यों हैं।
पुलिस का पक्ष
राजेंद्र नगर थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रंजीत सिंह और उसके साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है। वीडियो फुटेज से आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी होगी।

