मुख्यमंत्री से मिले केंद्रीय संचार राज्य मंत्री डॉ. चन्द्रशेखर पेम्मासानी  - केन्द्र एवं राज्य की योजनाओं सहित माओवाद प्रभावित इलाकों पर हुई चर्चा  

Jul 28, 2025 - 20:53
 0
मुख्यमंत्री से मिले केंद्रीय संचार राज्य मंत्री डॉ. चन्द्रशेखर पेम्मासानी  - केन्द्र एवं राज्य की योजनाओं सहित माओवाद प्रभावित इलाकों पर हुई चर्चा  
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

भास्कर दूत रायपुर, 27 जुलाई 2025, रविवार को राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में भारत सरकार के केंद्रीय संचार एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ. चन्द्रशेखर पेम्मासानी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सौजन्य भेंट की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच ग्रामीण विकास, केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के समन्वित क्रियान्वयन, आदिवासी अंचलों में संचार सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण और माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

इस दौरान मुख्यमंत्री श्री साय ने केन्द्रीय योजनाओं एवं राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में 18 लाख पक्के मकानों की स्वीकृति दी जा चुकी है, जिससे प्रदेश के गरीब परिवारों के आवास का सपना पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि बैंकिंग सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए 1,460 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सेवा केंद्र आरंभ किए गए हैं, जिससे ग्रामीण जनसंख्या को सहज और सुलभ बैंकिंग सुविधा मिल रही है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में उठाए गए कदमों की चर्चा करते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा कौशल विकास एवं नवाचार को प्रोत्साहित किया जा रहा है। ग्रामीण अंचलों में महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा किए जा रहे कार्यों ने आत्मनिर्भरता की नई मिसाल कायम की है।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com