महावीर सन सिटी में गणेश चतुर्थी पर्व मनाने हेतु भव्य तैयारी
महावीर सन सिटी परिवार में नगर व देश का सबसे बहुप्रतीक्षित पर्व गणेश चतुर्थी हेतु भव्य तैयारी उर्जावान अध्यक्ष आनंद चोपड़ा कार्यकारी अध्यक्ष सुशील माहेश्वरी सचिव दिलीप गोलछा कोषाध्यक्ष राजेश डागा के नेतृत्व में चल रही है, इस महापर्व के संयोजक अतुल चोपड़ा एवं अशोक अग्रवाल को बनाया गया है।
ग्यारह दिनों तक मानो मेला लगा हो ऐसा प्रतीत होता है, जिसका बेसब्री से इंतजार सन सिटी के हर वर्ग को होता है। 27 अगस्त को दोपहर 3 बजे भव्य शोभा यात्रा सन सिटी जंक्शन से निकलेगी तथा B C D ब्लॉक एवं A, B बिल्डिंग भ्रमण करते योगा शेड गणेश पंडाल में पहुंचेगी ततपश्चात मूर्ति स्थापना पूजन मुख्य यजमान राजेश गीता डागा हैं उसके बाद आरती होगी,
बाप्पा की मूर्ति का श्रृंगार नीलू अशोक अग्रवाल के द्वारा किया जा रहा है,रात्रि 8 बजे से ओपनिंग सेरेमनी मनोरंजन कार्यक्रम की प्रस्तुति सनसिटी युवा विंग के द्वारा दी जायेगी इसके तुरंत बाद सरप्राइज़ गेम्स होगा जिसके प्रभारी मनीषा देवांगन,अर्पिता जेठानी,सजल पांडे, पूजा एवं रिया खंडेलवाल हैं, 28 ता. को हम साथ साथ हैं गेम्स इसके प्रभारी विभा गुप्ता, मधु साहू,शारदा पांडे,योगिता डागा,कल्पना अग्रवाल, मिताली साहू होंगे, इसके बाद कई वर्षों से सुपर हिट धन वर्षा हाऊजी सुशील कृष्ण माहेश्वरी द्वारा आयोजित होगी। अगले दिन 29 अगस्त को यूजिकल अंताक्षरी होगा इसके प्रभारी श्रद्धा रेड्डी,रितिका तिवारी,किरण खोटले,नीलम सोनी,श्रीयल पांडे व कान्हा शर्मा होंगे, 30 ता. को शानदार बॉलीवुड नाइट का आयोजन होगा जिसके प्रभारी दीप्ति बिंदल,नीलम सोनी,उन्नति जैन,ट्विंकल चोपड़ा, अरुण डागा,जसप्रीत कौर व कान्हा शर्मा होंगे, 31 ता. पंचमी के दिन बाप्पा को छप्पन भोग लगेगा इसके प्रभारी नीलू अग्रवाल,पिंकी माहेश्वरी, शांता माहेश्वरी राखी मलानी,पूजा बक्शी हैं इसी दिन महा रास गरबा का आयोजन होगा जिसके प्रभारी मनीष साहिता,योगेश कोटक, कीर्ति भोजानी,रूपा कोटक, प्रगति साहिता, प्रिया भोजानी, देविका मानेक,अमीषा रायचा होंगे,1 सितंबर को बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम के बी सी खेला जाएगा जिसके प्रभारी रूपाली गांधी, ट्विंकल चोपड़ा,रिया खंडेलवाल एवं कान्हा शर्मा हैं।
इसी कड़ी में 2 ता. को मि. एंड मिसेस सन सिटी का पहली बार आयोजन होगा इसके प्रभारी राहुल कोठारी,अरुण डागा, कल्पेश चौहान,विशाल शर्मा होंगे, 3 सितम्बर को सन सिटी गॉड टैलेंट का शानदार प्रोग्राम होगा इसके प्रभारी दीप्ति बिंदल, रितिका तिवारी, नीलम सोनी,ट्विंकल,रिया,कुणाल व विशाल शर्मा होंगे।
4 ता. रॉक एन रोल विथ एडवेंचर खेलाया जायेगा, जिसके प्रभारी राहुल कोठारी विशाल शर्मा हैं
5 ता.को शिक्षक दिवस के अवसर पर सन सिटी के सभी शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा इसके लिए प्रभारी रूपाली गांधी,रुचि श्रीवास्तव, मधु रामटेके, देविका मानेक होंगे। 6 सितंबर को बाप्पा की विदाई के दिन सुबह 9 बजे से हवन पूजा, आरती दोपहर 12 बजे से महाप्रसादी होगी तथा 2 बजे विसर्जन जुलूस निकलेगा जो सन सिटी में भ्रमण कर मोहरा जायेगा जहां बापा को विदाई दी जाएगी। पूरे गणेश पर्व में रोजाना ड्रेस कोड भी रखा गया है इसकी प्रभारी कृष्णा माहेश्वरी होंगी।
प्रतिदिन सहयोगी परिवार हेतु हाई टी रहेगी जिसके प्रभारी दिलीप गोलछा,राजेश सोनी उपहार,विनय गोयल व लालू सांखला होंगे।
पूरे गणेश पर्व की पूजा हेतु प्रभारी राजेश डागा,गोविंद मलानी,राजेश गुप्ता अग्रहरि, ओमप्रकाश पोरवाल होंगे जिनके नेतृत्व में हर दिन की पूजा आरती संपन्न होगी।

