भारत सरकार से राज्य को मिली 130 करोड़ की राशि

Sep 16, 2025 - 14:38
Sep 16, 2025 - 18:08
 0
भारत सरकार से राज्य को मिली 130 करोड़ की राशि
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

अब तक 505 करोड़ रुपए हुए जारी, हो रहा दावों का भुगतान

रायपुर, 16 सितम्बर 2025, वित्तीय वर्ष 2025–26 के लिए भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ को 130 करोड़ रूपए की अतिरिक्त राशि जारी की गयी है। इस तरह से पीएम जन आरोग्य योजना के लिए राज्य सरकार को अब तक 505  करोड़ रूपए की राशि प्राप्त हो चुकी है। इस राशि से राज्य के निजी अस्पताल के दावों का लगातार भुगतान किया जा रहा है। 
गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जानकारी दी थी कि राज्य में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पंजीकृत निजी अस्पतालों द्वारा आयुष्मान कार्डधारक मरीजों का उपचार लगातार किया जा रहा है। वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 1,600–1,700  दावे प्रस्तुत किए जा रहे हैं, जिनकी राशि प्रतिदिन 4 करोड़ रुपये से अधिक है।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com