बिहार की वोटर लिस्ट का पहला ड्राफ्ट जारी, कहीं कट तो नहीं गया आपका नाम?

Aug 1, 2025 - 18:06
Aug 1, 2025 - 18:55
 0
बिहार की वोटर लिस्ट का पहला ड्राफ्ट जारी, कहीं कट तो नहीं गया आपका नाम?
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं और उससे पहले राज्य में मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसका सीधा असर आपके वोट देने के अधिकार पर पड़ सकता है। इस प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची को अपडेट किया जाता है—पुराने और डुप्लीकेट नाम हटाए जाते हैं, नए नाम जोड़े जाते हैं और गलतियों को सुधारा जाता है।

1 अगस्त 2025 को इस प्रक्रिया का पहला चरण पूरा हो गया है। बिहार की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है। अब हर मतदाता के मन में यह सवाल है कि क्या उनका नाम लिस्ट में है या हट गया है? अच्छी बात यह है कि अब आप आसानी से ऑनलाइन इसे चेक कर सकते हैं।

कैसे चेक करें बिहार ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में अपना नाम?
सबसे पहले https://ceoelection.bihar.gov.in/index.html पर जाएं।

वेबसाइट पर Draft Electoral Roll का लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें।

Current Updates सेक्शन में SIR Draft Electoral Roll w.r.t. 01.07.2025 पर क्लिक करें।

मांगी गई जानकारी (जिला, विधानसभा क्षेत्र आदि) दर्ज करें और लिस्ट डाउनलोड करें।

सीधे इस लिंक से भी करें चेक
आप सीधे इस लिंक पर जाकर भी लिस्ट देख सकते हैं:
https://voters.eci.gov.in/download-eroll?stateCode=S04

स्टेट: बिहार पहले से सिलेक्ट होगा।

जिला और विधानसभा क्षेत्र चुनें।

भाषा: हिंदी चुनें।

Roll Type: Draft Roll 2025 सिलेक्ट करें।

अपने बूथ के अनुसार PDF डाउनलोड करें और उसमें नाम देखें।

नाम नहीं है तो क्या करें?
अगर आपका नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नहीं है, तो Form 6 भरकर जमा करें।

ऑनलाइन डाउनलोड: https://voters.eci.gov.in

ऑफलाइन: अपनी विधानसभा के Electoral Registration Officer (ERO) या Assistant ERO के पास जाकर फॉर्म लें और वहीं जमा करें।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com