बिलासपुर में NH-49 पर नशे में धुत ट्रेलर चालक ने 19 गोवंशों को कुचला, 15 की दर्दनाक मौत.
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में NH-49 पर जयरामनगर मोड़ के पास एक नशे में धुत ट्रेलर चालक ने 19 गोवंशों को कुचल दिया। हादसे में 15 मवेशियों की मौत हो गई, 4 घायल हैं। आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मवेशियों की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। गुरुवार रात नेशनल हाइवे-49 पर जयरामनगर मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने 19 गोवंशों को कुचल दिया। हादसे में 15 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर चालक गांजे के नशे में था और तेज गति से वाहन चला रहा था। हादसे के वक्त कुछ ग्रामीण घटनास्थल पर मौजूद थे, जिन्होंने तत्परता दिखाते हुए चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही मस्तुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी चालक को गिरफ्तार कर ट्रेलर जब्त कर लिया। वहीं, गौ सेवा धाम के सेवक भी घटनास्थल पर पहुंचे और घायल मवेशियों को इलाज के लिए पशु चिकित्सालय पहुंचाया।
गौरतलब है कि इससे पहले भी इसी मार्ग पर कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। 28 जुलाई को भी इसी हाईवे पर एक अज्ञात वाहन ने 24 मवेशियों को रौंद दिया था, जिसमें सभी की मौत हो गई थी।

