बस्तर में पुलिस की बड़ी तैनाती – 11 DSP का एक साथ तबादला, नक्सल मोर्चे पर

Aug 14, 2025 - 22:10
 0
बस्तर में पुलिस की बड़ी तैनाती – 11 DSP का एक साथ तबादला, नक्सल मोर्चे पर
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

छत्तीसगढ़ गृह विभाग का बड़ा फैसला, बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा समेत नक्सल प्रभावित जिलों में भेजे गए अफसर

रायपुर @ छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में गुरुवार को बड़ा फेरबदल हुआ। गृह विभाग ने 11 डीएसपी और एसडीओपी स्तर के अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी कर दिया है। इनमें ज्यादातर अफसरों को सीधे बस्तर रेंज के नक्सल प्रभावित जिलों में भेजा गया है। इस कदम को नक्सल मोर्चे पर पुलिस बल को मज़बूत करने और फील्ड ऑपरेशन को धार देने की रणनीति माना जा रहा है।
 गृह विभाग के आदेश के मुताबिक कुल 11 डीएसपी/एसडीओपी अधिकारियों को उनके वर्तमान पदों से हटाकर बस्तर संभाग के जिलों में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनमें कांकेर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर और गरियाबंद जैसे इलाके शामिल हैं, जो लंबे समय से नक्सल प्रभावित माने जाते हैं।

तबादला सूची

योगेश कुमार साहु – डीएसपी डायल 112 से कांकेर
जितेन्द्र कुमार खुंटे – डीएसपी जांजगीर-चांपा से दंतेवाड़ा
मनोज कुमार तिर्की – एसडीओपी बेमेतरा से बीजापुर
मनीष कुमार कुंवर – एसडीओपी सक्ती से सुकमा
सिद्धार्थ बघेल – डीएसपी क्राइम बिलासपुर से बीजापुर
लितेश सिंह – डीएसपी कोंडागांव से गरियाबंद
हरीश कुमार पाटिल – सीएसपी छावनी दुर्ग से बीजापुर
मिलिंद पांडे – एसडीओपी बागबाहरा महासमुंद से बीजापुर
जितेन्द्र कुमार कुंभकार – डीएसपी डीएसबी दंतेवाड़ा से दंतेवाड़ा
सौरभ उइके – एसडीओपी सुरजपुर से सुकमा
अजय कुमार सिंह – डीएसपी नारायणपुर से नारायणपुर
गृह विभाग ने आदेश में स्पष्ट किया है कि सभी अधिकारियों को तत्काल नई पदस्थापना पर कार्यभार ग्रहण करना होगा।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com