बस्तर दशहरे में शामिल होने का पीएम मोदी को मिला न्योता

Aug 21, 2025 - 15:38
 0
बस्तर दशहरे में शामिल होने का पीएम मोदी को मिला न्योता
बस्तर दशहरे में शामिल होने का पीएम मोदी को मिला न्योता
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

प्रधानमंत्री ने महोत्सव में शामिल होने का दिया भरोसा 

रायपुर, छत्तीसगढ़ के विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरे का न्योता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंच गया है। बस्तर सांसद महेश कश्यप ने पीएम मोदी से मुलाकात कर उन्हें इस ऐतिहासिक पर्व में शामिल होने का आमंत्रण दिया। पीएम मोदी ने स्नेहपूर्वक निमंत्रण स्वीकार करते हुए भरोसा दिलाया कि वे समय निकालकर इसमें शामिल होंगे।

सांसद महेश कश्यप अपनी पत्नी चंपा कश्यप और बेटी क्षमता कश्यप के साथ प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे थे। मुलाकात के दौरान क्षमता ने पीएम मोदी को नमस्कार किया, जिस पर प्रसन्न होकर प्रधानमंत्री ने उसे टॉफी दी। इस मौके पर सांसद ने प्रधानमंत्री को बस्तर की सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों के लिए आभार जताते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने पिछले 11 वर्षों में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com