फार्मा सही दाम' मोबाइल ऐप , दवा की कीमतों में पारदर्शिता और गुणवत्तापूर्ण दवा की सुविधा 

Aug 13, 2025 - 15:33
 0
फार्मा सही दाम' मोबाइल ऐप , दवा की कीमतों में पारदर्शिता और गुणवत्तापूर्ण दवा की सुविधा 
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

दवा की ज्यादा कीमत अब नहीं ले सकेंगे दुकानदार, मूल्य नियंत्रण के लिए मोबाइल ऐप लांच

रायपुर, 13 अगस्त 2025, राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण ने दवा कीमतों में पारदर्शिता लाने और उपभोक्ताओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। "फार्मा सही दाम” मोबाइल ऐप दवा कीमतों में पारदर्शिता और उपभोक्ता सशक्तिकरण की दिशा में उठाया गया एक नया कदम है। यह ऐप मरीजों, आम जनता और दवा विक्रेताओं सभी के लिए उपयोगी है।

इस मोबाइल ऐप में दवा उपयोगकर्ताओं के लिए दवा का सही मूल्य जानने की सुविधा, दवाओं के विकल्पों की जानकारी, दवा का निर्माता, कंपनी विवरण देखना तथा दवाओं की अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी), अनुशंसित मूल्य, और निर्धारित दरें देखने की सुविधाएं शामिल हैं।
इसी तरह से दवा विक्रेताओं के लिए निर्धारित मूल्य से अधिक दर वसूलने पर कानूनी कार्रवाई से बचाव, मूल्य एवं उपलब्धता की अद्यतन जानकारी तथा ग्राहकों को सही मूल्य पर दवा उपलब्ध कराने की जानकारी शामिल है। इसके अतिरिक्त यह हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है, दवा के बारे में जानकारी, शिकायत पंजीकरण एवं शिकायत की स्थिति देखने की सुविधा है, एंड्रॉइड व आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है तथा क्यूआर  कोड स्कैन कर त्वरित डाउनलोड सुविधा भी है।

 राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) का मुख्य उद्देश्य, भारत में दवाओं की कीमतों को विनियमित करना और यह सुनिश्चित करना है कि आवश्यक दवाएं जनता के लिए सस्ती और सुलभ हों। यह प्राधिकरण औषधि (मूल्य नियंत्रण) आदेश (डीपीसीओ) के तहत काम करता है और थोक दवाओं और फॉर्मूलेशन की कीमतों को तय और संशोधित करता है ।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com