प्रसव के दौरान लापरवाही  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भटगांव की आरएचओ और स्टाफ नर्स निलंबित मेडिकल ऑफिसर पर कार्रवाई की अनुशंसा रिपोर्ट शासन को भेजा

Aug 12, 2025 - 15:14
 0
प्रसव के दौरान लापरवाही  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भटगांव की आरएचओ और स्टाफ नर्स निलंबित  मेडिकल ऑफिसर पर कार्रवाई की अनुशंसा रिपोर्ट शासन को भेजा
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

रायपुर 12 अगस्त 25, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भटगांव, जिला सूरजपुर में 09 अगस्त को ओड़गी विकासखंड की रहने वाली  कुन्ती पंडो के प्रसव के दौरान प्रसव कक्ष में किसी भी चिकित्सक एवं स्टाफ की अनुपस्थिति का मामला सामने आया था। इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए जिला स्तरीय समिति द्वारा जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।


जांच रिपोर्ट में आरएचओ (महिला) विक्टोरिया केरकेट्टा के कार्य में लापरवाही की पुष्टि होने पर उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत निलंबित कर दिया गया है।  साथ ही स्टाफ नर्स शीला सोरेन को अवकाश की पूर्व स्वीकृति लिए बिना कार्य से अनुपस्थित होना पाया गया । उन्हें  सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत निलंबित कर दिया गया है। मेडिकल ऑफिसर पर कार्रवाई की अनुशंसा करते हुए जांच रिपोर्ट शासन को भेजी गई है। 


स्वास्थ्य मंत्री ने इस मामले के संज्ञान में आते ही स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को पूरे मामले कि जांच करने और दोषी अधिकारी कर्मचारी पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके परिपालन में  जिला स्तरीय जांच टीम का गठन कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com