पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बेटा चैतन्य को ईडी ने किया गिरफ्तार , 5 दिन की ईडी रिमांड

पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बेटा चैतन्य को ईडी ने किया गिरफ्तार

Jul 18, 2025 - 14:46
Jul 18, 2025 - 17:01
 0
पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बेटा चैतन्य को ईडी ने किया गिरफ्तार , 5 दिन की ईडी रिमांड
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

अपडेट (04:00 PM) : अदालत ने चैतन्य को पांच दिनों की ED रिमांड पर भेजने का आदेश दिया

आज विशेष PMLA अदालत, रायपुर ने ED की ओर से मांगी गई 15 दिनों की रिमांड में से केवल 5 दिन की रिमांड मंजूर की है।कोर्ट ने बचाव पक्ष की दलीलों को खारिज कर कहा कि मौजूदा प्राथमिक जांच इसके लिए पर्याप्त है, इसलिए प्रारंभिक 5‑दिवसीय हिरासत मंजूर की गई थी।

चैतन्य बघेल को लेकर सुनवाई 3 बजे, भूपेश बघेल ने बेटे से की बात  

रायपुर। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भिलाई-3 निवास पर शुक्रवार को तड़के ईडी की टीम पहुंची। ईडी अफसरों ने शराब घोटाला प्रकरण में लंबी पूछताछ के बाद पूर्व सीएम के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें रायपुर की विशेष अदालत में पेश किया है। इससे पहले भिलाई निवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मजमा लगा रहा, और कुछ कार्यकर्ता ईडी की गाड़ी के सामने लेट गए। तनावपूर्ण माहौल के बीच किसी तरह चैतन्य को रायपुर लाया गया है। खास बात यह है कि आज ही चैतन्य का जन्मदिन भी है।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत सहित कांग्रेस विधायक जिला अदालत पहुंचे हैं। विधायकों ने विधानसभा की कार्रवाई के आखिरी दिन बहिष्कार किया। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ईडी की कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि जन्मदिन का जैसा तोहफा मोदी और शाह जी देते हैं वैसा दुनिया के किसी लोकतंत्र में कोई और नहीं दे सकता। मेरे जन्मदिन पर दोनों परम आदरणीय नेताओं ने मेरे सलाहकार, और दो ओएसडी के घरों पर ईडी भेजी थी। और अब मेरे चैतन्य के जन्मदिन पर घर पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है। इन तोहफो का धन्यवाद। ताउम्र याद रहेगा।

ईडी की टीम शराब घोटाला प्रकरण पर जांच के लिए पूर्व सीएम बघेल के भिलाई-3 पदुमनगर स्थित निवास पर सुबह करीब सवा 6 बजे पहुंची। ईडी के अफसरों के साथ सीआरपीएफ के जवान भी थे। जैसे ही ईडी की कार्रवाई की सूचना कांग्रेस नेताओं को हुई। दुर्ग-भिलाई के नेता, और कार्यकर्ता वहां पहुंचने लगे। भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव, और पूर्व विधायक अरूण वोरा व दुर्ग ग्रामीण जिला कांग्रेस के अध्यक्ष राकेश ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंंच गए।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com