पामगढ़ विधायक के वायरल ऑडियो पर बोले PCC चीफ दीपक बैज: "AI से की गई छेड़छाड़, बदनाम करने की साजिश"

पामगढ़ विधायक के वायरल ऑडियो पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का बड़ा बयान आया है। उन्होंने इसे AI से छेड़छाड़ बताया और कहा कि कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश रची गई है। साथ ही उन्होंने वोट कटौती, बिजली बिल और बीजेपी पर भी निशाना साधा।

Sep 19, 2025 - 16:36
Sep 19, 2025 - 17:54
 0
पामगढ़ विधायक के वायरल ऑडियो पर बोले PCC चीफ दीपक बैज: "AI से की गई छेड़छाड़, बदनाम करने की साजिश"
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

रायपुर: पामगढ़ विधायक शेषराज हरवंश का एक कथित ऑडियो सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ की सियासत में हलचल मच गई है। वायरल ऑडियो में विधायक की कथित बातचीत रेत माफिया से जुड़ी बताई जा रही है। इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (PCC Chief) दीपक बैज ने मीडिया के सामने बड़ा बयान दिया।

दीपक बैज ने कहा कि यह ऑडियो फर्जी है और इसे जानबूझकर कांग्रेस विधायक को बदनाम करने के मकसद से जारी किया गया है। उन्होंने दावा किया कि आज के दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का दुरुपयोग हो रहा है और इसी तकनीक का इस्तेमाल कर ऑडियो में छेड़छाड़ की गई है।

सिर्फ वायरल ऑडियो ही नहीं, बैज ने अन्य मुद्दों पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता सत्ता के नशे में चूर हैं और आम कार्यकर्ताओं को तवज्जो नहीं देते। मंत्री ओपी चौधरी का नाम लेते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों से मिलना तक जरूरी नहीं समझा।

वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का मुद्दा उठाते हुए बैज ने राहुल गांधी का हवाला दिया और कहा कि कैसे महाराष्ट्र और कर्नाटक में फर्जी मतदाताओं को लेकर कांग्रेस ने आवाज उठाई है। एक मोबाइल से महज 12 मिनट में 14 मतदाताओं के नाम हटाए गए, जो लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है।

बिजली बिल के मुद्दे पर भी उन्होंने तीखा हमला बोला। बैज ने कहा कि जनता महंगाई और बढ़ते बिजली बिलों से त्रस्त है। उन्होंने महतारी वंदन योजना पर भी तंज कसते हुए कहा कि सरकार एक तरफ 1000 रुपए दे रही है और दूसरी तरफ उससे दोगुना वसूल रही है।