नई पहल ,बस्ते का बोझ कम करने स्कूलों का औचक निरीक्षण
जिला शिक्षा अधिकारी विशेष दल के साथ मार रहे छापा
भास्कर रायपुर, 1 अगस्त 2025 , बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने "बस्ते का बोझ कम करने" की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर, जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती ने धरसीवां विकासखंड के बीईओ अमित तिवारी के नेतृत्व में एक विशेष निरीक्षण दल का गठन किया गया है।
इस दल में व्यायाम शिक्षकों को शामिल करते हुए विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया। टीम ने माता सुंदरी पब्लिक स्कूल, खालसा उच्चतर माध्यमिक शाला, पूर्णिमा इंग्लिश मीडियम स्कूल, सालेम इंग्लिश मीडियम स्कूल तथा सालेम कन्या हिन्दी मीडियम स्कूल का का दौरा किया गया। निरीक्षण के दौरान प्राचार्यों और शिक्षकों से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बच्चों पर शैक्षणिक दबाव कम हो और उनका सर्वांगीण विकास हो सके इस उद्देश्य से इस अभियान को चलाया जा रहा है। शिक्षा विभाग का यह अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा। विभाग ने स्पष्ट किया है कि बच्चों की सुविधा और समुचित विकास को सर्वोपरि रखते हुए इस प्रकार के निरीक्षण अब सतत किए जाएंगे।

