देवभूमि में टल गई बड़ी अनहोनी

Aug 5, 2025 - 18:15
 0
देवभूमि में टल गई बड़ी अनहोनी
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

रायपुर के ग्वालानी दंपत्ति बाल-बाल बचे, आखिरी वक्त में बदली यात्रा योजना और बची जान

रायपुर @ कभी-कभी किस्मत वक्त रहते बड़ा खतरा टाल देती है। रायपुर के मशहूर चार्टर्ड अकाउंटेंट रवि ग्वालानी और उनकी पत्नी डॉ. उमा रोहरा ग्वालानी एक बड़ी प्राकृतिक आपदा से बाल-बाल बच गए। अगर उनकी यात्रा योजना वैसी ही रहती जैसी तय की गई थी, तो शायद आज तस्वीर कुछ और होती। दरअसल, रवि ग्वालानी जीएसटी केस के सिलसिले में देहरादून पहुंचे थे। प्लान था कि केस निपटने के बाद पत्नी संग हरशिल और गंगोत्री की तीन दिन की धार्मिक यात्रा पर निकलेंगे। लेकिन देहरादून में कानूनी प्रक्रिया में देरी के कारण यात्रा अंतिम समय पर रद्द करनी पड़ी। उन्होंने हरशिल जाने के बजाय ऋषिकेश की ओर रुख कर लिया। ये फैसला उनके लिए जीवनरक्षक बन गया। क्योंकि सोमवार रात से ही हरशिल और उत्तरकाशी क्षेत्र में भारी बारिश, भूस्खलन और सड़क अवरोध की खबरें आने लगीं। कई जगहों पर रास्ते बंद हो गए और जान-माल का भी नुकसान हुआ।

ग्वालानी दंपत्ति ने स्थानीय लोगों और मौसम विभाग से अपडेट लेते हुए समझदारी से अपनी योजना बदली। अगर वे मंगलवार को गंगोत्री की ओर निकलते, तो इस कुदरती कहर की चपेट में आ सकते थे। फिलहाल दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं और बुधवार को रायपुर लौटने वाले हैं। यह वाकया इस बात का सबूत है कि समय पर लिया गया सही फैसला, जिंदगी बचा सकता है।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com