तलाक के बाद छूटा बेटे का साथ, सालों बाद हुआ मिलन
एक्टर गुलशन ग्रोवर बोले- इजाजत नहीं...
मुंबई।
गुलशन ग्रोवर को बॉलीवुड के 'बैड मैन' के नाम से भी जाना जाता है. वो हिंदी फिल्मों के आइकॉनिक विलेन में से एक हैं. हाल ही में उन्होंने अर्चना पूरन सिंह से अपनी अपकमिंग फिल्म हीर एक्सप्रेस के बारे में बात की.
ये फिल्म उनके बेटे संजय ग्रोवर ने प्रोड्यूस की है. संजय हॉलीवुड में एक डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव रह चुके हैं. एक्टर ने ये भी बताया कि फिलोमिना ग्रोवर से तलाक के बाद उनका बेटा उनसे दूर हो गया था, लेकिन अब वो साथ हैं. जानते हैं कि बेटे संग गुलशन ग्रोवर का रिश्ता कैसा है.
क्यों बेटे को थप्पड़ मारना चाहते थे 'बैड मैन'?
हाल ही में गुलशन ग्रोवर अर्चना पूरन सिंह के घर पहुंचें. वहां उन्होंने एक्ट्रेस की फैमिली के साथ बैठकर फिल्म हीर एक्सप्रेस के बारे में चर्चा की. उन्होंने कहा- बेटा संजय UCLA से पढ़ाई कर रहा था. एक दिन मुझे हॉलीवुड के MGM स्टूडियो का दौरा करना था. क्योंकि वहां टैक्सी का चार्ज बहुत होता है, तो मैंने संजय से कहा कि MGM स्टूडियो तक छोड़ दो.
संजय ने कहा कि मैं भी आपके साथ चलता हूं, क्योंकि वो वहां रखे हुए सारे ऑस्कर देखना चाहता था. मैं और संजय वहां गए. वहां उसने मेकानिकली हॉलीवुड पर कई सवाल उठाए. MGM की पूर्व को-CEO Mary Parent ने उससे कहा कि तुम्हें मेरी फिल्में देखनी चाहिए, लेकिन उसने मना कर दिया. वो जो भी कहतीं, वो नया सवाल खड़ा कर देता.
'उस समय मन में आया कि बेटा तू बाहर चल थप्पड़ मारूंगा तुझे. लेकिन जैसे ही हमारी मीटिंग खत्म हुई Mary Parent ने उसे अपना कार्ड दिया और कहा- ग्रुेजुएशन पूरी कर लो फिर मिलना. जॉब तुम्हारा इंतजार कर रही है. ये सुनकर मुझे बेटे पर बहुत गर्व हुआ और मेरा गुस्सा भी शांत हो गया.'

