जेलों में राखी की तैयारी,जेल में बंद भाईयों की कलाई पर राखी बांध सकेंगी बहनें
डीआईजी जेल ने रक्षापर्व राखी मनाने के संबंध में जारी किया निर्देश
भास्कर दूत रायपुर 8 अगस्त 2025, रायपुर केन्द्रीय जेल समेत प्रदेश के सभी जेलों में राखी का त्योहार मनाया जाएगा। डीआईजी जेल ने राखी की अनुमति दे दी है। जिसके बाद रायपुर केंद्रीय जेल समेत छत्तीसगढ़ के जेलों में राखी त्योहार धूमधाम से मनाने की तैयारी में जेल प्रशासन जुट गया है।
जेल डीआईजी एसएस तिग्गा ने सभी जेल अधीक्षकों और जेलरों को पत्र लिखकर राखी के आयोजन के लिए सुझाव मांगा था, इसमें कैदियों को राखी बांधने के लिए आने वाली उनकी बहनों और स्वजनों की संख्या, आयोजन पर होने वाले व्यय, सुरक्षा की व्यवस्था के साथ ही अन्य जानकारी देने को कहा था। इसका ब्यौरा मिलने के बाद आदेश जारी कर दिया गया। जेल के बाहर सार्वजनिक रूप से इसकी सूचना भी चस्पा कर दी गई है।
रायपुर केंद्रीय जेल अधीक्षक योगेश क्षत्रीय ने बताया जेल में राखी पर्व का आयोजन की अनुमति जेल मुख्यालय से मिलने के बाद इसकी तैयारी चल रही है। सुबह 8.30 बजे से शाम 4 बजे तक बहनें राखी बांध सकेंगी। बहनों को सौ ग्राम सूखी मिठाई और राखी के साथ जांच के बाद जेल के भीतर प्रवेश मिलेगा। प्रत्येक बंदी के 2 स्वजनों को ही भीतर लेने की अनुमति होगी। इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे है।
यह रहेगा वर्जित - जेल प्रशासन के मुताबिक जेल में रक्षाबंधन त्योहार के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है। यहां पर बहनें सिर्फ 100 ग्राम सूखी मिठाई और राखी के साथ ही प्रवेश कर पाएंगी। इसके साथ ही मोबाइल, नोट या कैश राशि लेकर अंदर जाने की अनुमति नहीं रहेगी। इसी तरह प्रदेश के सभी जेलों में कड़ी सुरक्षा और पाबंदियों के बीच बहनें सलाखों के पीछे अपने भाईयों को राखी बांध सकेंगी।

