जिला प्रभारी बनाए जाने पर पूर्व विधायक ने ली पहली बैठक
जमीनी स्तर पर पार्टी की सक्रियता पर जोर
भास्कर दूत रायपुर , बेमेतरा ज़िला कांग्रेस कमेटी की बैठक पूर्व विधायक रायपुर पश्चिम विधानसभा विकास उपाध्याय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बेमेतरा की प्रभार दिए जाने के बाद विधायक उपाध्याय ने पहली बैठक ली। जिसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्य रूप से संगठन की मजबूती, आगामी कार्ययोजनाओं एवं जमीनी स्तर पर पार्टी की सक्रियता को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान स्थानीय जनहित के मुद्दों और उसके निराकरण किए जाने पर भी चर्चा हुई। जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष आशीष छाबड़ा (पूर्व विधायक बेमेतरा) सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहकर अपने विचार व्यक्त किए।
पूर्व विधायक उपाध्याय ने बताया कांग्रेस पार्टी सदैव जनहित एवं न्याय की लड़ाई लड़ती रही है । जनता की मूल समस्याओं के लिए हमेशा कांग्रेस पार्टी तत्पर रही है और आने वाले समय में बेमेतरा ज़िले में संगठन को और सशक्त बनाया जाएगा।

