जलभराव की समस्या पर महापौर चौबे की पहल, पूर्व महापौरों और जनप्रतिनिधियों से ले रही सुझाव

Jul 29, 2025 - 17:48
 0
जलभराव की समस्या पर महापौर चौबे की पहल, पूर्व महापौरों और जनप्रतिनिधियों से ले रही सुझाव
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

रायपुर @ राजधानी में जलभराव की गंभीर समस्या को दूर करने के लिए महापौर मीनल चौबे ने उठाया बड़ा कदम। नगर निगम मुख्यालय महात्मा गांधी सदन में शहर के पूर्व महापौरों, वरिष्ठ पदाधिकारियों और विशेषज्ञों को आमंत्रित कर उनके कार्यकाल के अनुभव साझा करवाए जा रहे हैं और उनसे महत्वपूर्ण सुझाव लिए जा रहे हैं।

बैठक में शामिल प्रमुख नामों में राज्य महिला आयोग अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, राज्य लौह शिल्पकार विकास बोर्ड अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वकर्मा, पूर्व महापौर प्रमोद दुबे, एजाज ढेबर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष सुभाष तिवारी और पूर्व एमआईसी सदस्य राधेश्याम विभार शामिल हैं।

इस अहम चर्चा में नगर निगम सभापति सूर्यकांत राठौड़, आयुक्त विश्वदीप, एमआईसी सदस्य मनोज वर्मा व दीपक जायसवाल, निगम के अपर आयुक्तगण, मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालन अभियंता और सहायक अभियंता भी उपस्थित हैं।

महापौर चौबे की यह पहल राजधानी रायपुर को जलभराव से निजात दिलाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास मानी जा रही है, जिसमें अनुभव और नवाचार का समावेश किया जा रहा है।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com