जन असुविधा पर रोश : सड़कों तक गणेश पंडाल , “अघोषित अनुमति” का आरोप 

Aug 22, 2025 - 14:57
 0
जन असुविधा पर रोश : सड़कों तक गणेश पंडाल , “अघोषित अनुमति” का आरोप 
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

रायपुर, 22 अगस्त 2025, राजधानी रायपुर इन दिनों गणेश पंडाल और स्वागत द्वारों को लेकर चर्चाओं में है। सड़कों पर पंडाल लगाने के मामले में प्रशासन और याचिकाकर्ता आमने-सामने हैं। यह मामला जनहित याचिका (पीआईएल 46/2025) के तहत हाईकोर्ट में लंबित है। 21 जुलाई को हुई सुनवाई में महाअधिवक्ता ने कोर्ट को आश्वासन दिया था कि वर्तमान गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा और जल्द ही नई नीति लाई जाएगी। मगर वर्तमान में सड़कों को बन रहे गणेश पंडालों को देखकर व्यवस्थागत तैयारी प्रशासन की दिख नहीं रही। अदालत ने साफ कहा था कि नई पॉलिसी जल्द लाई जाए। अगली सुनवाई अब 2 सितंबर को होगी।

इस संबंध में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और याचिकाकर्ता डॉ. राकेश गुप्ता ने आरोप लगाया है कि इस साल अब तक न तो कलेक्टर और न ही पुलिस अधीक्षक ने किसी भी पंडाल को लिखित अनुमति दी है। इसके बावजूद पूरे शहर में चौक-चौराहों और व्यस्त सड़कों पर पंडाल खड़े हो चुके हैं। प्रशासन “आंख मूंदकर बैठा है” और व्यवहारिक रूप से “अघोषित अनुमति” दे चुका है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि स्टेशन रोड और शंकर नगर जैसे इलाकों में पंडालों के कारण आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  उन्होंने खुलासा किया कि 19 अगस्त को हुई एक बैठक में प्रशासन ने अनुमति का सीधा जिक्र नहीं किया, लेकिन यह शर्त रखी कि हर पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। याचिकाकर्ता का कहना है कि यह व्यवस्था अपने आप में मौन स्वीकृति का संकेत है। डॉ. गुप्ता ने आशंका जताई कि आने वाले त्योहारी सीजन में रायपुरवासियों को घंटों ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन अब कोर्ट के आदेशों से बेखौफ हो चुका है।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com