छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव - काव्य की गूंज, देशभक्ति और संस्कृति से सराबोर हुआ टाउन हॉल
मीर अली मीर, रामेश्वर वैष्णव, एसडीएम नंदकुमार चौबे व अन्य कवियों ने कविता पाठ से बांधा समां
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने दिया धन्यवाद, किया काव्य पाठ
रायपुर, 21 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अंतर्गत रायपुर के टाउन हॉल में एक भव्य और भावनात्मक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें देशभक्ति, स्वतंत्रता और छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान को काव्य के माध्यम से अभिव्यक्त किया गया।
इस अवसर पर कविता पाठ की पंक्तियों में आज़ादी की लड़ाई की झलक, छत्तीसगढ़ की मिट्टी की खुशबू और जनमानस की आशाएं साफ महसूस की गईं। श्रोताओं ने हर प्रस्तुति पर तालियों की गूंज से अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। छत्तीसगढ़ के जाने-माने कवि मीर अली मीर, वरिष्ठ रचनाकार रामेश्वर वैष्णव, चर्चित कवि विजय मिश्रा 'अमित', रायपुर एसडीएम नंद कुमार चौबे भरत द्विवेदी, मयंक शर्मा, तुकाराम साहू तरुण, वीरेंद्र शर्मा एवं नव कलमकार :- रिक्की बिदास, हार्कानुद्दीन इराकान्, अनिल राय भारत, आरव शुक्ला, प्रतीक कश्यप, भच्या सूर्या, सुरभी राजपूत, अली खान रूमानी, सुनंदा शर्मा ने अपने प्रभावशाली काव्य पाठ से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।
इस कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कहा कि " उपस्थित सभी ने शब्दों से जो संवेदना रची है, वह आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।" डॉ. सिंह ने भी एक ओजपूर्ण कविता प्रस्तुत कर श्रोताओं की तालियां बटोरीं। कार्यक्रम के अंत में कवियों को शॉल तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, साहित्य प्रेमी, विद्यार्थी और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। रजत जयंती के इस पावन अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन ने न केवल साहित्य प्रेमियों को आनंदित किया, बल्कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक गरिमा को भी नया आयाम दिया।

