घोषणा नुवाखाई पर्व पर स्थानीय अवकाश घोषित - महाअष्टमी की बजाए अब नुवाखाई पर छुट्टी की घोषणा
भास्कर दूत रायपुर 2 अगस्त , राज्य सरकार ने प्रदेश में महाअष्टमी के दिन मिलने वाली छुट्टी को खत्म कर इसके स्थान पर नुआखाई पर्व पर अवकाश की घोषणा की है। यानि 30 सितंबर के स्थान पर नुवाखाई (ऋषि पंचमी) के दिन 28 अगस्त को स्थानीय अवकाश रहेगा। सरकार की इस घोषणा से एक ओर जहां उड़िया समाज में खुखी का माहौल है।
वहीं दूसरी ओर विधायक पुरेन्द्र मिश्रा ने इसके लिए राज्य शासन का धन्यवाद दिया है। इस साल 2025 के सरकारी कैलेंडर में 30 सितंबर के दिन महाअष्टमी को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया था, लेकिन सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को इसमें बदलाव का आदेश जारी किया है। जीएडी के संशोधित आदेश के मुताबिक अब 30 सितंबर की बजाए 28 अगस्त को नुवाखाई त्यौहार के दिन स्थानीय अवकाश रहेगा। जो कि नवा रायपुर अटल नगर और रायपुर शहर के सभी सरकारी कार्यालयों एवं संस्थाओं में लागू रहेगा। हालांकि यह अवकाश बैंकों, कोषालयों एवं उप कोषालयों पर लागू नहीं होगा।
बताया जा रहा है कि सरकार द्वारा अवकाश की तिथि में बदलाव स्थानीय जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

