खम्हारडीह में जानलेवा हमला, दो गंभीर
रायपुर @ खम्हारडीह थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक बड़ा विवाद हिंसक रूप ले बैठा। जानकारी के अनुसार, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष दीपा बग्गा के पुत्र प्रियेश, कांग्रेस प्रवक्ता सार्थक शर्मा, टंडन डेयरी के संचालक मोलू टंडन और उनके दोस्त राजीव पर आर्क रेस्टोरेंट के संचालक सन्नी रिजवानी और उसके करीब 10 स्टॉफ ने मिलकर जानलेवा हमला किया।
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने डंडे, बल्लियों और धारदार हथियारों से हमला किया, जिससे प्रियेश और राजीव गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तुरंत विद्या अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
हमले के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति नियंत्रित की और मामले की जांच शुरू कर दी है। खम्हारडीह थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमले के दौरान अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश भी की, लेकिन हमलावरों की संख्या ज्यादा होने के कारण कोई रोक नहीं पाया। इस घटना ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

