‘कुली’ में गाना ‘मोनीका’ जोड़ा गया कमर्शियल वजह से
दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली में नया गाना “मोनीका” जोड़ा गया है। निर्देशक लोकेश कनगराज ने बताया कि यह कदम पूरी तरह बिज़नेस अपील के लिए उठाया गया है। फिल्म के गंभीर टोन को हल्का करने के लिए यह डांस नंबर डाला गया, जिसमें पूजा हेगड़े और सौबिन शाहीर नजर आएंगे। कुली 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

