ईडी सख्त , बैंकों से भी मांगी विस्तृत जांच रिपोर्ट
17 हजार करोड़ का लोन फ्रॉड,
अनिल अंबानी से पूछताछ आज
मुंबई। अनिल अंबानी और उनके समूह की कंपनियों की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 17,000 करोड़ रुपये के कथित लोन फ्रॉड मामले में सख्ती बढ़ाते हुए देश के 12-13 बैंकों से विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी है। इसमें एसबीआई, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, यूको बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक सहित कई सार्वजनिक और निजी बैंक शामिल हैं। ईडी ने बैंकों से लोन स्वीकृति की प्रक्रिया, डिफॉल्ट की समय-सीमा और वसूली की कार्रवाई की डिटेल्स मांगी हैं।
बैंकरों से भी होगी पूछताछ
सूत्रों के मुताबिक, यदि जवाब संतोषजनक नहीं मिले तो संबंधित बैंकरों को तलब कर पूछताछ की जा सकती है। जांच में पाया गया है कि रिलायंस हाउसिंग फाइनेंस और रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस पर 12,534 करोड़ रुपये बकाया हैं, जबकि रिलायंस कम्युनिकेशंस पर लगभग 4,000 करोड़ रुपये का लोन बकाया है। ये अधिकांश लोन एनपीए में बदल चुके हैं।
अनिल अंबानी पर ईडी का शिकंजा
ईडी ने अनिल अंबानी (66) को 5 अगस्त को दिल्ली मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया है। उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) भी जारी किया गया है ताकि वे विदेश न जा सकें। पूछताछ के दौरान उनका बयान धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत दर्ज किया जाएगा।
हाल की छापेमारी और अगली कार्रवाई
कुछ दिनों पहले ईडी ने अनिल अंबानी समूह की 50 कंपनियों के 35 परिसरों और 25 संबंधित अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। 24 जुलाई से तीन दिन चली इस कार्रवाई में कई अहम दस्तावेज और डिजिटल डेटा मिले हैं। अब ईडी इन जानकारियों के आधार पर आगे की पूछताछ और संभावित गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है।

