आपदाओं से बचाव की पहल , सचेत, दामिनी और मेघदूत ऐप से मिलेगी समय रहते पूर्व चेतावनी

Aug 21, 2025 - 15:44
 0
आपदाओं से बचाव की पहल , सचेत, दामिनी और मेघदूत ऐप से मिलेगी समय रहते पूर्व चेतावनी
आपदाओं से बचाव की पहल , सचेत, दामिनी और मेघदूत ऐप से मिलेगी समय रहते पूर्व चेतावनी
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

जनसामान्य की सुरक्षा हेतु आपदा टोल फ्री न 1070 जारी

रायपुर, 21 अगस्त, प्राकृतिक आपदाओं के समय जनता की सुरक्षा एवं जीवन रक्षा को प्राथमिकता देते हुए भारत सरकार ने तकनीकी साधनों का उपयोग कर जनसामान्य के लिए विशेष पहल की है। बाढ़, आकाशीय बिजली, वनीय आग, लू तथा ताप-घात जैसी आपदाओं से बचाव एवं समय रहते पूर्व चेतावनी प्रदान करने के उद्देश्य से सचेत, दामिनी और मेघदूत जैसे मोबाइल एप विकसित किए गए हैं। मोबाइल एप्स के माध्यम से लोगों को वास्तविक समय में मौसम और आपदा संबंधी जानकारी मिलेगी। 
सचेत ऐप से लोगों को मौसम पूर्वानुमान एवं आपदा की संभावनाओं की अग्रिम सूचना, दामिनी ऐप से आकाशीय बिजली गिरने की स्थिति में अलर्ट और सुरक्षा उपायों की जानकारी, मेघदूत ऐप मौसम आधारित जानकारी उपलब्ध कराता है। इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा आपदा की गंभीर परिस्थितियों में त्वरित सहायता उपलब्ध कराने हेतु आपदा टोल फ्री नंबर 1070 जारी किया है। इस टोल फ्री नंबर पर कोई भी व्यक्ति आपातकालीन स्थिति में संपर्क कर आवश्यक मदद प्राप्त कर सकता है।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com