आईटीआई में कलेक्टर ने किया पौधारोपण
रायपुर, 23 अगस्त, छत्तीसगढ़ सरकार की पर्यावरण संरक्षण की महत्वाकांक्षी पहल प्रोजेक्ट हरियर पाठशाला के अंतर्गत रायपुर जिले में व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में रायपुर के आईटीआई सद्दू परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने स्वयं पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों और अधिकारियों से आह्वान किया कि लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल कर उन्हें सुरक्षित और हरा-भरा बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, जिला रोजगार अधिकारी केदार पटेल, आईटीआई सद्दू के प्राचार्य मेजर नरेंद्र उपाध्याय सहित संस्था के अधिकारी और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

