हरियर पाठशाला 

Jul 30, 2025 - 18:22
 0
हरियर पाठशाला 
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

स्कूली छात्रों ने  500 पौधे लगाकर दिया हरियाली का संदेश 
एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत गोगांव स्कूल में हुआ आयोजन
भास्कर दूत रायपुर, 30 जुलाई 2025,  शासन की पर्यावरणीय पहल "एक पेड़ माँ के नाम 2.0" और हरियर पाठशाला कार्यक्रम  स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गोगांव में आयोजित हुआ। जिसमें स्कूली छात्रों ने 500 पौधों का रोपण कर हरियाली का संदेश दिया। 

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उपरोक्त कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में विद्यालय परिसर को हरियाली से आच्छादित करने के इस पुनीत कार्य में विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों, ग्राम प्रमुखों, जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर को पर्यावरणीय उत्सव का रूप दिया गया। कार्यक्रम में  सभी ने मिलकर "एक पेड़ लगाना है, धरती को स्वर्ग बनाना है" जैसे प्रेरणादायक नारों के साथ उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई। आयोजन न केवल पौधारोपण तक सीमित रहा, बल्कि यह प्रकृति से जुड़ने, हरियाली को बढ़ावा देने और भावी पीढ़ियों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना जाग्रत करने का एक जीवंत उदाहरण बन गया। कार्यक्रम में  प्राचार्य, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राएं सक्रिय रहीं।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com