हटिया-दुर्ग एक्सप्रेस में आईटीबीपी अफसरों का बैग चोरी

Sep 7, 2025 - 16:26
 0
हटिया-दुर्ग एक्सप्रेस में आईटीबीपी अफसरों का बैग चोरी
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

रायपुर जीआरपी ने स्टेशन के फुटेज से पकड़ा चोर

रायपुर,  हटिया-दुर्ग एक्सप्रेस के जनरल कोच से आईटीबीपी के अफसरों का बैग चोरी होने की गुत्थी सुलझ गई है। इस बैग में दो सर्विस रिवॉल्वर, तीन मैगजीन और 24 जिंदा कारतूस थे। रायपुर जीआरपी ने मामले में आरोपी रंजीत मरकाम को गिरफ्तार किया है।
जीआरपी एसपी श्वेता सिन्हा ने बताया कि आईटीबीपी के एएसआई वायपी ओझा, हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह और कॉन्स्टेबल बुद्ध देव मलिक ट्रेन से हटिया से दुर्ग जा रहे थे। रात 3 बजे ट्रेन जैसे ही चांपा स्टेशन पहुंची, वे सो गए। सुबह भाटापारा स्टेशन पर जब नींद खुली तो बैग गायब था। शिकायत पर जीआरपी ने चांपा से भाटापारा तक का सीसीटीवी खंगाला। बिलासपुर स्टेशन के फुटेज में आरोपी की पहचान हुई। जांच के दौरान जीआरपी को बिलासपुर के तितली चौक के पास झाड़ियों से दस्तावेज और कपड़े मिले। आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए कपड़े और कागजात अलग-अलग जगह फेंके थे। आखिरकार जीआरपी की टीम ने आरोपी रंजीत मरकाम को पकड़ लिया। उसके पास से चोरी की गई रिवॉल्वर, तीन मैगजीन और 24 कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com