“स्वच्छता ही सेवा” अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन का निर्देश
उपमुख्यमंत्री साव ने महापौरों और निकाय अध्यक्षों को लिखा पत्र
रायपुर। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रदेश के सभी महापौरों और नगर निकाय अध्यक्षों को पत्र लिखकर स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 के तहत “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन का निर्देश दिया है।
पत्र में उप मुख्यमंत्री ने नगर निगमों और स्थानीय निकायों से अपील की है कि स्वच्छता को जन जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाया जाए और अभियान के तहत शहरों में सफाई, कचरा प्रबंधन और स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रमों को तेजी से लागू किया जाए। अरुण साव ने कहा कि “स्वच्छता ही सेवा” केवल एक अभियान नहीं बल्कि समाज की जिम्मेदारी है और इसे हर नागरिक तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।
17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा अभियान
“स्वच्छता ही सेवा” अभियान का आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रदेश भर में किया जाएगा। उपरोक्त कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा दिए गए थीम स्वच्छोत्सव स्वच्छ एवं हरित उत्सव पर आधारित होगा। जो कि त्योहारों और उत्सवों में स्वच्छता के साथ साथ पर्यावरण अनुकूल , प्लास्टिक एवं अन्य अपशिष्ट मुक्त शहरों की परिकल्पना को साकार करेगा।

